सुरक्षा जवान भर्ती के लिए पंजीयन शिविरों का आयोजन 27 अप्रैल से 11 मई तक
नरसिंहपुर. एसआईएस इंडिया कम्पनी लि. अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती के लिए विकासखंड स्तर पर प्लेसमेंट ड्राइव/ रोजगार पंजीयन शिविरों का आयोजन 27 अप्रैल से 11 मई तक प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत भवनों एवं शासकीय कॉलेज भवनों में किया जायेगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री एसआर पारासर ने दी है।
इस सिलसिले में पंजीयन शिविर का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत भवन गोटेगांव में 27 अप्रैल, जनपद पंचायत करेली में 28 अप्रैल, जनपद पंचायत चांवरपाठा में 1 मई, जनपद पंचायत सांईखेड़ा में 2 मई, जनपद पंचायत चीचली में 3 मई एवं जनपद पंचायत नरसिंहपुर में 4 मई को, शासकीय पीजी कॉलेज गाडरवारा में 8 मई, शासकीय महाविद्यालय सांईखेड़ा में 9 मई, शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में 10 मई और शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में 11 मई को किया जायेगा।
सुरक्षा जवान भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं से स्नातक उत्तीर्ण तक, आयु 21 से 35 वर्ष और निर्धारित ऊंचाई एवं वजन होना आवश्यक है। इस संबंध में भर्ती के लिए संबंधित कम्पनी के मापदंड लागू होंगे।