सुबह की पाली में होंगे स्कूल संचालित
गाडरवारा। क्षेत्र सहित समूचे जिले में भीषण गर्मी के कारण लगातार तापमान में वृद्धि के चलते सभी शासकीय, अशासकीय , अनुदान प्राप्त , सीबीएसई एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सहित शेक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। उक्ताशय का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने जारी कर दिया है। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि उक्त आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित है । डीईओ द्वारा जारी आदेश के बाद बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल ने समस्त क्षेत्रीय शासकीय एवं अशासकीय शेक्षणिक संस्थानो के प्राचार्यो से उक्त आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करने की अपील की है। उक्ताशय की प्रेस विज्ञप्ति डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल ने जारी की है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL