सुंदर दीवाल लेखन के जरिये दिया जा रहा मतदान का संदेश
गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है स्वीप गतिविधियों एवं अन्य माध्यमो के जरिये मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने के कार्य मे तेजी देखी जा रही है। गाडरवारा में अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के निर्देशन एवं नपा सीएमओ जयश्री चौहान के मार्गदर्शन ने नगरपालिका परिषद द्वारा दीवारों पर सुंदर दीवार लेखन एवं आकर्षक पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। चूंकि नगर में अनेक मतदान केंद्र है एवं चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर नगरपालिका परिषद द्वारा स्वीप गतिविधियों, मतदाता जागरूकता से जुड़े फ्लेक्स , बैनर के माध्यम से मतदाताओ को मतदान को मतदान का महत्त्व बताने का संदेश दिया जा रहा है। नपा सीएमओ जयश्री चौहान ने बताया कि चुनाव में सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं यही हम सभी का उद्देश्य है