सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में छात्र परिषद प्रमुख का निर्वाचन सम्पन्न
गाडरवारा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध साईंखेड़ा नगर का सी एम राइज विद्यालय नित नए रचनात्मक कार्यों के माध्यम से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस विद्यालय में छात्र परिषद हेतु शाला नायक और सहायक शाला नायक की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मतदान का परिचय कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम शाला नायक हेतु नाम निर्देशन प्राप्त किये गए तथा अभ्यर्थियों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रचार हेतु वक़्त दिया गया। उपरांत मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई। मतदान में कक्षा नायक तथा उपनायकों द्वारा हिस्सा लिया गया। कुल 26 में से 23 मत पड़े।
मतदान अधिकारी का दायित्व संस्था के वरिष्ठ शिक्षक वेणी शंकर पटेल तथा मनोहर सिंह पटेल द्वारा निभाया गया। मतदान उपरांत मतगणना का कार्य गणना प्रभारी मनीष शंकर तिवारी के द्वारा कराया गया। जिसमें शाला नायक हेतु साहिल सराठे को सर्वाधिक 10 मत प्राप्त हुए जबकि आकाश लोधी को 8 तथा मोनिका चौरसिया को 5 मत प्राप्त हुए।
उप शाला नायक हेतु सर्वाधिक 12 मत ज्योति प्रजापति को तथा द्वितीय स्थान पर आकाश सराठे को 11 मत प्राप्त हुए।
निर्वाचन कार्य की महत्वपूर्ण तैयारियां भानुप्रताप राजपूत , चंद्र शेखर बसेड़िया और कीर्ति वर्धन भदौरिया के द्वारा कराई गई।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सी के विश्वकर्मा द्वारा सांध्य प्रार्थना के समय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान और एक एक मत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अंतिम परिणामो की घोषणा की।
सम्पूर्ण प्रक्रिया में प्रेक्षक जी एस मेहरा सर थे। विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने नव निर्वाचित छात्र परिषद को बधाई सहित शुभकामनाएं प्रेषित की