सी ई ओ जनपद पंचायत चीचली एवम जनशिक्षक तेंदूखेड़ा ने किया शालाओं का निरीक्षण
गाडरवारा। विगत दिवस विकासखंड चीचली की वनांचल ग्रामों में संचालित शालाओं भिलमाढाना ए, कोटरी, छींदखेड़ा रामीकामथ एवम महुआकछार का आकस्मिक निरीक्षण जनपद पंचायत चीचली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी आर उईके एवम जनशिक्षक तेंदूखेड़ा संजय सोनी ने किया। निरीक्षण के दौरान शालाएं विधिवत संचालित पाई गई । इस दौरान छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने , आईवीआरएस पोर्टल पर प्रतिदिन एम डी एम डेटा फीड करने, एसएमएस करने , एम शिक्षा मित्र एप्प पर प्रतिदिवस शिक्षकों एवम छात्रों की उपस्थिति लगाने , छात्र उपस्थिति बढ़ाने , ऐट ग्रेड वर्क बुक के द्वारा अध्यापन कराने संबंधी निर्देश समस्त प्रधान पाठको को दिए गए। विभिन्न शालाओं के अवलोकन के दौरान शालाओं में शिक्षक धरमपाल इनवाती , सोमनाथ ऊईके, संतोष ठाकुर , हेमकुमार नामदेव, राजकुमार ठाकुर एवम अतिथि शिक्षक भी उपस्थित मिले।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL