सीरेगांव में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सीरेगांव के शासकीय हाईस्कूल में विधानसभा निर्वाचन की स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सरिता पटैल से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य श्री बिलझारिया जी के मार्गदर्शन में एवं शिक्षको सतीश शर्मा, अर्चना झारिया के सहयोग से मेंहदी, रांगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा पोस्टर निर्माण, जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ के माध्यम से भी छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान का महत्त्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL