नरसिंहपुरजिले के सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ।
      इस दौरान पहले दिन सीएम राइज स्कूल सांईखेड़ा एवं डोभी, दूसरे दिन सीएम राइज स्कूल गोटेगांव व करेली और तीसरे दिन सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर और करेली के शेष शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
      प्रशिक्षण में सीएम राइज स्कूल की अवधारणा, विजन, मिशन, मूल्य, कैपेसिटी बिल्डिंग आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र केन्द्रित शिक्षा और गतिविधि आधारित शिक्षा देने के लिए स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया।
      समापन अवसर पर बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने कहा कि सीएम राइज स्कूल प्रतिदिन नये सोपान गढ़ें और बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि सीएम राइज स्कूलों की अवधारणा और सोच के अनुरूप आप सभी पूरी निष्ठा से कार्य करें। विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करने में शिक्षक अमूल्य योगदान है।
      प्रशिक्षण लोक शिक्षण संचालनालय के जबलपुर संभाग के ओएसडी श्री चन्द्रशेखर सोनी, रिसोर्स पर्सन विपुल ग्रुप भोपाल, एडीपीसी श्री जीएस पटेल, प्राचार्य सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर/ नोडल अधिकारी श्री प्रभात कुमार मिश्रा, सहायक नोडल अधिकारी श्री भगवत साहू, श्री मोनू पटेल, सुश्री सौम्या की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL