सीईओ जनपद नल- जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन का करेंगे निरीक्षण
कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपद को अपने- अपने क्षेत्र में प्रति सप्ताह 10- 10 पंचायतों का निरीक्षण कर नल- जल योजना अंतर्गत पाईप लाइन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए प्रति सोमवार को प्रजेंटेंशन देने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सीईओ जनपद दूरस्थ इलाकों में पानी पहुंचे यह सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पानी की टंकी के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाये, जिसकी पर्याप्त ऊंचाई रखी जाये तथा बाउंड्रीवाल के ऊपर ग्रीड लगवाने के निर्देश दिये। गाडरवारा में नलजल योजना बंद होने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने सीएमओ गाडरवारा को ऐसे ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत तथा पीओ डूडा को निर्देशित किया गया कि सभी सीईओ जनपद व सीएमओ आगामी बैठक में निकायवार राजस्व की जानकारी लक्ष्य तथा वसूली सहित का प्रजेंटेंशन करेंगे।
कलेक्टर ने लोक सेवा अंतर्गत समय सीमा से बाहर होने वाले आवेदनों पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सभी अधिकारी लोक सेवा के कार्यों को समय सीमा में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।