शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा ग्राम सगौनी (खुर्द) में दिनाँक 21मार्च से 27 मार्च 2022 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।बौद्धिक कार्यक्रम के पाँचवें और छठवें दिवस में क्रमशः बौद्धिक सत्र में विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कीर्तिमाला सदाफल, प्रो.पुष्पलता चौबे एवं कर्मचारी श्री तरूण राय,प्रदीप चौधरी भी पधारें,और स्वयंसेवकों के कार्यो की सराहना की।षष्ठम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में से ग्राम से पूर्व सरपंच श्री मोहनलाल पटेल एवं वर्तमान सरपंच श्री नारायण पटेल उपस्थित हुए और स्वयं सेवक विद्यार्थियों के समक्ष अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किये।समापन सत्र के सप्तम दिवस में महाविद्यालय नरसिंहपुर से प्राचार्य डॉ.आलोक तिवारी,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अधिकेश राय,डॉ आर.बी.सिंह,प्रो.संदीप नागोत्रा पधारें,और स्वयंसेवक छात्रों को प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर प्राचार्य डॉ.आलोक तिवारी ने कहा कि आप सभी स्वयंसेवक छात्र ग्राम में जन-जागरुकता का अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश देकर पुण्य का कार्य कर रहें है। आप सभी का यह श्रमदान निश्चित ही आप सभी को आने वाले समय में आपका व्यक्तित्व का विकास करेगा और भविष्य में चरित्र निर्माण का सृजन भी करेगा। हमारी ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ और इसी तरह आप सभी श्रमदान करते रहें । आप सभी का यह श्रमदान उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का यह सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गजराजसिंह मर्सकोले के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।शिविर दलनायक मोहितकुमार वर्मा के नेतृत्व में समस्त स्वयंसेवक छात्र परियोजना कार्य कर रहे थे। इस शिविर में वरिष्ठ स्वयंसेवक छात्र आनंद पटेल,नीलेश रजक,नरेन्द्रकुमार साहू, दुर्गेश पटेल,वैभव पाटकार,दीपक मेहरा,संदीप सेन,सौरभदास जाटव,पवन चढ़ार,नीतेशकुमार जाटव,हेमन्त चौधरी,प्रशान्त धुर्वे,अजय चौधरी,विनोद धुर्वे,गणेशराज जाटव,रोहितसिंह गोंड,अरुणकुमार ठाकुर,अजीत धानक, उमेश इरपाची आदि स्वयंसेवक छात्र बड़ी संख्या सें श्रमदान कर परियोजना कार्य को पूर्ण किया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL