साईंखेड़ा में सीएम राइज स्कूल एवं नगर परिषद ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर साईंखेड़ा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन, स्वीप प्रभारी जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार के आदेशानुसार एवं एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में नगर परिषद एवं सी एम राईज स्कूल के द्वारा संपूर्ण नगर में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया । रैली में छात्र छात्राएँ आमजनों को मतदान करने का संदेश विभिन्न नारो के जरिये दे रहे थे। मतदाता जागरूकता रैली में सीएम राइस स्कूल के समस्त स्टाफ सहित स्कूल के लगभग 300 बच्चे एवं नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता की । रैली में सीएम राइस स्कूल प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा एवं उनके स्टाफ से अर्चना तिवारी भाई जी चौधरी ,मनोहर पटेल मनीष तिवारी ,सोनू बुधौलिया अखिलेश मेहरा, सरदार सिंह राजपूत , भानु प्रताप सिंह राजपूत , ओम प्रकाश सोनी, नगर परिषद साईखेड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी पी साहू एवं उनका स्टाफ मुरारी दीक्षित , राजकुमार पटेल, दिवाकर पटेल , नीरज खमरिया आनंद बर्धन भदौरिया, दीपक अग्रवाल ,शोएब खान, प्रियांशु शर्मा सहित समस्त स्टाफ मतदाता जागरूकता रैली में उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया