साईंखेड़ा में पर्यावरण दिवस पर रन फ़ॉर नेचर आयोजित
![](ws/redalertnewsin/news/202206/WhatsApp_Image_2022-06-06_at_5_23_45_PM-1.jpeg)
गाडरवारा। गत दिवस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साईंखेड़ा में जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित रन फॉर नेचर दौड़ में शिक्षको ने सहभागिता दी। दौड़ में बीएसी मनीराम मेहरा,सीएसी प्रशांत राय, भानुप्रताप राजपूत, कैलाश कुशवाहा,बेनी मेहरा, अनिरुद्ध अवस्थी, दीपक यादव, अनिल शर्मा , सोमनाथ, ओमपाल सिंह राजपूत आदि शामिल हुए।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL