साईंखेड़ा में दिव्यांग बच्चों को मिले उपकरण
गाडरवारा।। गत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवं डीपीसी एस के कोष्ठी के निर्देशन में कक्षा 1 से 8 वी तक के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 78 दिव्यांग छात्र छात्राओं को उनकी आवश्यकतानुसार ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कचेच एल्बो , हियरिंग हेड, बेल किट, एमएसआईडी किट, श्रवण यंत्र तथा रोलेटर अडल्ट का वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य शिवराज सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण मिलने से उन्हें लाभ होगा। कार्यकम में बीआरसी गिरीश पटैल ने अपने उदबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण दिए गए है। हम सभी का उद्देश्य है की कोई भी दिव्यांग बच्चा शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कार्यक्रम में जनपद सदस्य मुनि सिंह राजपूत ने भी उपकरण वितरण कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन बीएसी संदीप स्थापक एवं प्रफुल्ल दीक्षित ने संयुक्त रूप से करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम में बीएसी योगेन्द्र झारिया एवं मनीराम मेहरा ने दिव्यांग छात्र छात्राओं को भत्ते के वितरण में सहयोग कराया। इस मौके पर एमआरसी संजय सिंह, विनोद पाटिल तथा एलिम्को टीम के सदस्य बृजेश कुमार, रोहित त्रिवेदी, नीरज सिंह, उमेश शर्मा ने उपकरणों के उपयोग से जुड़ी जानकारी देते हुए उनके वितरण में उल्लेखनीय सहयोग दिया । इस कार्यक्रम के आयोजन में जनशिक्षक प्रशांत राय,देवी सिंह कीर,नेपाल झारिया, प्रदीप मालवीय, सुरेन्द्र राजपूत, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, मधुसूदन पटैल,प्रभात रूसिया,भानु राजपूत, सतीश कौरव की महती भूमिका रही। कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र छात्राओं सहित उनके परिजन , पत्रकार विनोद चौकसे एवं नागरिक उपस्थित रहे।