साईंखेड़ा ब्लॉक में 86 एवं चीचली ब्लॉक में 76 शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
गाडरवारा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए मिशन अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको के ब्लॉक स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षणो के दूसरे चरण की शुरुआत बीते दिवस साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक में हो गई। सोमवार को सुबह 9 बजे से चीचली ब्लॉक का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय चीचली मे एवं साईखेड़ा ब्लॉक का प्रशिक्षण गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में भोपाल से 5 दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होकर लोटे डीआरजी साइखेड़ा ब्लॉक में 86 एवं चीचली ब्लॉक में 76 शिक्षको को प्रशिक्षण दे रहे है। प्रशिक्षणो की शुरुआत पहले दिन रजिस्ट्रेशन से हुई तदोपरांत स्थानीय बीटीआई स्कूल में डाइट से प्रशिक्षण प्रभारी संजय शर्मा,एपीसी धीरज पटेरिया, बीआरसी गिरीश पटैल, प्राचार्य जयमोहन शर्मा,बीएसी संदीप स्थापक,योगेंद्र झारिया ने प्रशिक्षण हेतु आये शिक्षको से परिचय लेते हुए उनसे सक्रियतापूर्वक प्रशिक्षण लेने की अपील की। चीचली ब्लॉक के उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में बीएसी अरुण दुबे, प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या , संजय सोनी ,सत्यम ताम्रकार ने प्रशिक्षण की शुरुआत में प्रीटेस्ट एवं प्रशिक्षण के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला। गाडरवारा के प्रशिक्षण में डीआरजी भानु राजपूत, देवेंद्र बसेडिया , सुनील श्रीवास एवं हरिगोविंद पटैल ने शिक्षको को गणित एवं हिंदी विषयो की विभिन्न अवधारणाओं से अवगत कराया। चीचली ब्लॉक में डीआरजी विनोद सोनी, अजय मेहरा, लेखराम गौतम एव मनीष नेमा ने बुनियादी साक्षरता,संख्या ज्ञान,मिशन अंकुर , शिक्षण अधिगम सामग्री , सीखने सिखाने के सिद्धांत के विषय में बताया। प्रशिक्षणो में शिक्षको ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियो से अपनी समझ विकसित की। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण सुबह 9 वजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित होता है । विदित हो कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए है।