साईंखेड़ा ब्लॉक में परीक्षाओ की सतत मानीटरिंग जारी
गाडरवारा। इन दिनों पांचवीं एवं आठवी की परीक्षाओ की सतत मॉनिटरिंग समूचे साईंखेड़ा ब्लॉक में बीईओ, बीआरसी,बीएसी एवं संकुल प्राचार्यो एवं जनशिक्षको द्वारा सतत रूप से जारी है। परीक्षा वाले दिन सुबह से पेपर खत्म होने तक अधिकारियों द्वारा सतत रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिये जाते है। साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा के अलावा समस्त जनशिक्षक परीक्षाओ की सतत मॉनिटरिंग में जुटे रहते है। बीईओ प्रतापनारायण ने स्थानीय किसानी स्कूल के अलावा बोदरी एबं नांदनेर में, बीआरसी गिरीश पटैल ने ग्राम गरधा, निवारी , रम्पुरा , बीएसी संदीप स्थापक ने सांगई, बगदरा, चिरहकला, मिढवानी , योगेंद झारिया ने स्थानीय बीटीआई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला एवं मनीराम मेहरा ने साईंखेड़ा खेत्र की शालाओं का गत दिनों निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं परीक्षा संचालन से जुड़े जरूरी निर्देश दिए।