साईंखेड़ा में बीआरसी ने किया प्रशिक्षण का अवलोकन
.गाडरवारा। बीते दिवस मिशन अंकुर के तहत साईखेडा मे चल रहे कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षको के प्रशिक्षण का अवलोकन बीआरसी गिरीश पटैल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर डीआरजी सुनील श्रीवास और हरिगोविन्द पटैल को जरूरी निर्देश देते हुए शिक्षको से सक्रियता पूर्वक प्रशिक्षण लेने की अपील की। प्रशिक्षण में दोनों डीआरजी ने शिक्षको को गणित विषय के नवाचार बताये और शिक्षको से टीएलएम वनवाये। इस मोके पर वीएसी योगेन्द्र झारिया ,मनीराम मैहरा ,प्रशांत राय जनशिक्षक उपस्थित रहे|
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL