साईंखेड़ा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपअध्यक्ष स्वपनिल राय ने किया समर्थन
नगर पालिका परिषद साईंखेड़ा मे जैन समाज द्वारा नगर मे मौन चल प्रदर्शन किये, जिसमे युवा नेता स्वपनिल राकेश राय अपने साथियो के साथ जैन समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन मे शामिल होकर जैन समाज की माँग का समर्थन किया । स्वपनिक राय का कहना है की - श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र हैं ,धर्म क्षेत्र हैं, साधना क्षेत्र हैं, तपस्या क्षेत्र हैं, आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र, पुण्य क्षेत्र हैं, झारखंड सरकार की ऐसी संस्तुति बहुत ग़लत है, और निंदनीय है, श्री सम्मेद शिखर जी को पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए ॥ इस कारण से पूरे मध्यप्रदेश मे जैन धर्म और हिंदू समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया..साथ समस्त हिंदू भाइयो द्वारा थाना प्रभारी और सी एम ओ के द्वारा जिला अनभिवगीय अधिकारी और जिला कालॉक्टर को ज्ञापन सौंप गया। विरोध प्रदर्शन मे शामिल जैन समाज से संदीप जैन, शानु जैन, राकेश शर्मा, सचिन जोशी पत्रकार, मुकेश जैन, बाला जैन, सत्यम, शिवम एवं समस्त जैन समाज उपस्थित रहे.