सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे ने किया टैक्स प्रतिष्ठान का शुभारंभ
गोटेगांव।। जागृति नगर में आज श्री आर डी टैक्स सर्विस का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमे सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे द्वारा फीता कटकर प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ किया एवम संचालक हर्षित श्रीवास को बधाई दी जिसमे मुकेश बिलवार, जगदीश श्रीवास, अजीत जैन, सतीश अग्रवाल, राजेन्द्र राय, शक्ति सिंह राजपूत, बल्लू नायक, अभिषेक सोनी, निर्मल पटेल, सुरेंद्र तिवारी, आनंद सराठे, श्याम कुमार राठौर, जितेंद्र शर्मा, श्री सेन, अंकित कहार, आभास श्रीवास आदि उपस्थित रहे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL