सांगई में विदाई समारोह आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक एवं प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम मेहरा का स्थानांतरण अन्यत्र शाला में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ खेरापति मंदिर एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत छात्र छात्राओं द्वारा माला पहनाकर किया गया। समारोह में श्री धानक एवं श्री मेहरा को शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर शाला स्टाफ के शिक्षको, मधुसूदन पटैल एवं छात्र छात्राओं ने विदाई दी। इस अवसर पर समारोह के अतिथि संकुल प्राचार्य के के वर्मा ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। सभी शिक्षक बेहतर कार्य कर बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। बीएसी संदीप स्थापक ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानान्तरण सतत प्रक्रिया है । शाला से स्थानांतरित हुए शिक्षक उनकी नई शालाओं में भी बेहतर कार्य करे एवं ख्याति अर्जित करें। बीएसी योगेंद्र झारिया ने अपने उदबोधन में कहा कि शाला के कुशल संचालन में वहाँ के शिक्षको की अहम भूमिका होती है। विदाई समारोह में धनराज धानक एवं पुरुषोत्तम मेहरा ने भी उन्हें मिले सहयोग के प्रति शाला स्टाफ को साधुवाद दिया। समारोह में जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, राजेन्द्र गुप्ता एवं शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष लेखराम केवट ने भी अपने विचार रखे। समारोह का संचालन प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शाला के प्रभारी प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव ने किया। विदाई समारोह में टीकाराम कोरी, सिराज अहमद सिद्दिकी,शाला में निःशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षक श्यामस्वरूप खरे,राजेश सिंह कौरव, मधुसूदन पटैल, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर , लता कहार एवं किरणलता ठाकुर सहित स्कूल के बच्चों की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।