सांगई में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भाजपा चौगान मंडल अध्य्क्ष अशोक भार्गव के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी मुकेश बसेडिया की अध्यक्षता एवं बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, संकुल प्राचार्य के के वर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, जनशिक्षक मो अपसार खान, शाला प्रवंधन समिति अध्य्क्ष लेखराम केवट के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन से की गई तदोपरांत अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर पुरुषोत्तम मेहरा एवं देवेंद्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा परिणामो के तहत शाला स्तर पर विद्यालय की कक्षा पहली में तारा केवट को प्रथम, केशव केवट को द्वितीय, साहिल कहार को तृतीय, कक्षा दूसरी में अनन्या धानक को प्रथम ,निखिल केवट को द्वितीय, अंश केवट को तृतीय, कक्षा तीसरी में अंकिता धानक को प्रथम, राघव केवट को द्वितीय, हेमंत केवट को तृतीय, कक्षा चौथी में गौरव केवट को प्रथम, बबली केवट को द्वितीय, लक्ष्मी केवट को तृतीय , कक्षा पांचवी में तरुण केवट को प्रथम, साधना केवट को द्वितीय, साधना केवट को तृतीय, कक्षा छटवीं में प्रीति मल्लाह को प्रथम, रेखा केवट को द्वितीय, राकेश केवट को तृतीय, कक्षा सातवी में कमला केवट को प्रथम, संजय केवट को द्वितीय, गुड़िया केवट को तृतीय एवं कक्षा आठवीं में माया केवट को प्रथम, पूजा केवट को द्वितीय , पवन कहार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मंचासीन अतिथियॉ एवं शिक्षको ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियॉ ने निःशुल्क शिक्षा देने वाले बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, कार्यक्रम निर्देशक मधुसूदन पटैल को शॉल एवं प्राथमिक शिक्षक देवेन्द्र ठाकुर को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र मोतीलाल केवट को मूँग का थैला प्रदान कर मूंग वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियॉ को संस्था के शिक्षक मधुसूदन पटैल ने उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक भार्गव ने कहा कि मेधावी छात्र छात्राओ को परीक्षा में सफलता का क्रम निरंतर बनाये रखना चाहिए। जीवन मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई लिखाई बहुत जरूरी है।उन्होंने स्कुलो में पीएम पोषण योजना द्वारा छात्र छात्राओं के लिए मूँग वितरण अभियान की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई में प्रोत्साहन देने की बहुत जरूरत है। सांगई में मेधावी छात्र छात्रा कार्यक्रम के आयोजन से छात्र छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। बसेड़िया ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वयं की तरफ से शिक्षण सामग्री भी प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि पालको को घर पर छात्र छात्राओं से पढ़ाई का फीडबैक लेते रहना चाहिए। कार्यक्रम को बीआरसी गिरीश पटैल, प्राचार्य के के वर्मा,बीएसी संदीप स्थापक एवं संस्था के प्रधानपाठक डी एस धानक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन करते हुए शिक्षक राजेंद्र गुप्ता ने खूब तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली एवं शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने आभार जताया। कार्यक्रम मे शिक्षक भाईजी चोधरी, दशरथ प्रसाद जाटव, विवेक नाईक, सुरेश चौहान, लता कहार, किरणलता ठाकुर,विष्णुस्वरुप खरे, अभिषेक राकेसिया , जयप्रकाश मालवीय, कमलेश केवट सहित ग्रामवासी एवं छात्र छात्राओं की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।