गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में बच्चों को टी डी एवं डीपीटी के टीके स्वास्थ्य विभाग द्वारा  लगाए गए। इस अवसर पर 5, 10 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को एएनएम मिथलेश कौरव  ने टीके लगाए। टीकाकारण को व्यवस्थित संचालित कराने  में संस्था के प्रधानपाठक धनराज धानक , मधुसूदन पटैल, विवेक नाईक, सुरेश चौहान,देवेंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम मेहरा, लता कहार, किरणलता ठाकुर सहित आशा कार्यकर्ता कौशल्या केवट का  सहयोग सराहनीय रहा।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL