सांगई के स्कूल में ग्राम स्वराज मंच ने किया पौधारोपण
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में ग्राम स्वराज मंच के एकल अभियान संच गाडरवारा अंचल द्वारा शिक्षको एवं छात्र छात्राओं के साथ जामुन के पौधे लगाए गए। इस मौके पर संच प्रमुख चंद्रभान कुशवाहा, यशवंत केवट सहित दशरथ प्रसाद जाटव, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार सहित छात्र छात्राएँ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन हरियाली उत्सव को बढ़ावा देने एवं छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL