साँगई स्कूल मे विदाई समारोह आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में विदाई समारोह आयोजित कर 8 वी के छात्र छात्राओं को 6 वी एवं 7 वी के छात्र छात्राओं ने विदाई दी। शिक्षको एवं छात्र छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती पूजन से शुरू हुए कार्यक्रम में 6 वी की छात्रा छवि केवट को नवोदय विद्यालय बोहानी में चयनित होने पर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में 8 वी के छात्र छात्राओं ने शाला स्टाफ को माँ सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र भेंट किए। कार्यक्रम को प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक, बगदरा के माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने संबोधित करते हुए आठवी के छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफल होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं अंत मे आभार प्रदर्शन दशरथ प्रसाद जाटव ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक श्यामस्वरूप खरे,राजेश सिंह कौरव, सुरेश चौहान, विवेक नाईक , पुरुषोत्तम मेहरा, लता कहार एवं देवेंद्र ठाकुर सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।