समीक्षा बैठक आयोजित
गाडरवारा। विगत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तेन्दूखेड़ा (छोटा) के शा.उ.मा विद्यालय में संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन डी डी ओ संस्था सुखाखेरी के प्राचार्य चंदन शर्मा एवम जनशिक्षा केंद्र प्रभारी तेंदूखेड़ा सहसंकुल प्राचार्य संगीता मेहरा की विशेष उपस्थिति एवं जनशिक्षक तेंदूखेड़ा संजय सोनी एवम शिक्षक रामजी ठाकुर सहित समस्त शालाओं के प्रधान पाठको की उपस्थिति में किया गया। बैठक में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में छात्रों का चिन्हांकन कर प्रवेश दिलाना, कर्मचारियों के लंबित देयको का त्वरित भुगतान , कक्षा 5 वी एवम 8 वी के छात्रों का आरएसके पोर्टल पर सत्यापन आदि बिंदुओं पर निर्देश प्रसारित किए गए। उक्त बैठक में माध्यमिक शाला प्रधान पाठक आर एस ठाकुर , श्रीमती मधु बेलवंशी , वीरेंद्र कौरव, धरमपाल इनवाती, लक्ष्मी विश्वकर्मा , लक्ष्मी नारायण मेहर , देवेंद्रनाथ , हरप्रसाद ठाकुर , ज्ञानेश्वर मेहरा, महेश ठाकुर ,राधेश्याम कौरव आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही।