सत्र आरंभ होने के पूर्व स्कूलों में सफाई एवं पुताई शुरू
गाडरवारा। 13 जून से नए सत्र की शुरुआत के मद्देनजर क्षेत्र के स्कूलों में इन दिनों सफाई, पुताई एवं मरम्मत का कार्य जारी है। विदित हो कि 30 अप्रेल को परीक्षा परिणामो की घोषणा होते ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गये थे जो तय समय से पहले ही पंचायत एवं नगरीय निकाय की आचार संहिता लग़ने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निरस्त कर दिए गए थे। हालांकि शिक्षको को मूंग वितरण , जाति प्रमाण पत्र के कार्यो को निपटाने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी कभी कभी स्कूल जाना पड़ा था। अब 13 जून से स्कूलो में छात्र छात्राओं का आना शुरू हो जाएगा एवं स्कुलो में भी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के बूथ बनाये जाएंगे ऐसी स्तिथि में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के निर्देश पर स्कूलो में पुताई, मरम्मत , सफाई सहित अन्य उपयोगी कार्य प्रधानपाठको द्वारा करवाना शुरू हो गया है। समीपी ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूल बंद रहने से कमरों में धूल जम गई थी एवं परिसर में भी कचरा एकत्रित हो गया था जिसे हम लोगो ने साफ कराया है। इसके अलावा स्कूल में पुताई भी हम लोग करवा रहे है।