संयुक्त संचालक ने शालाओं का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओ का लिया जायजा
गाडरवारा। गत दिवस कमिश्नर जबलपुर संभाग के आदेशानुसार उद्यानिकी विभाग के संयुक्त संचालक आर एस कटारा ने क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरहटा के शासकीय हाईस्कूल, ग्राम बरेली , बोदरी, सांगई, खकरिया,खिरिया, थरेरी, रिछावर, टूइयापनी, खैरी की शासकीय माध्यमिक शालाओ का निरीक्षण कर शालाओं में उपलब्ध सुविधाओ का सत्यापन किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान शालाओं में विद्युत कनेक्शन के बन्द या चालू, कमरों में ट्यूबलाइट व पंखों की उपलब्धता एवं नल जल कनेक्शन से जुड़ी जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विकासखंडों में प्रत्येक अधिकारी की नियुक्ति शालाओं में उपलब्ध सुविधाओ के सत्यापन हेतु कमिश्नर जबलपुर संभाग द्वारा की गई थी
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL