संभागस्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे शिक्षकों का बढ़ाया मनोबल
गाडरवारा। गत दिवस विंध्यांचल एक्सप्रेस ट्रेन के समय शिक्षको ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन पहुँचकर संभाग स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने जबलपुर जा रहीं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अंजुलता नेमा, प्रियंका अग्रवाल एवं सुषमा तिवारी को माला एवं मिठाई भेंटकर अच्छे प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर बीएसी संदीप स्थापक, मधुसूदन पटैल, सिराज अहमद सिद्दीकी, राजेन्द्र गुप्ता एवं सुरेन्द्र पटैल के अलावा विनोद नेमा, अजयशंकर तिवारी एवं चंद्रप्रकाश अग्रवाल भी साथ रहे। इस अवसर पर चीचली ब्लॉक के माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार को भी संभाग स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दूरभाष पर दी गई।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL