संबल योजना के तहत राशि वितरित
नरसिंहपुर. मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन से मंगलवार को प्रदेश के 26 हजार 150150 हितग्राहियों के बैंक खातों में 583 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।
जिले के मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के कुल 416 हितग्राहियों को 9 करोड़ 56 लाख रुपये एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के कुल 25 हितग्राहियों को 60 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे बैंक खातों में अंतरित की गई। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे मौजूद लोगों ने देखा व सुना। इसके अलावा जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में सीधा प्रसारण किया गया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुनीता खंडायत ने प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, हितग्राही और अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।