गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के के वर्मा ने पांचवी एवं आठवी वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत  संकुल के  अधीनस्थ ग्रामो चिरहकला एवं सांगई की माध्यमिक शालाओं में बने परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें परीक्षा विधिवत संचालित मिली। उंन्होने परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं की उपस्तिथि , पेयजल एवं बैठक व्यवस्थाओं से जुड़ी जानकारी ली। उंन्होने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान शत प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्तिथि सुनिश्चित कराने के निर्देश भी शिक्षकों को दिये। इस अवसर पर केंद्र अध्य्क्ष टीकाराम कोरी, मदनगोपाल चोधरी, दशरथ प्रसाद जाटव, बसंत किरार, रूपी जैन, विनोद कौरव,राजेश कौरव, सचिन लहरिया, राहुल कोरी, विवेक नाईक, सुरेश चौहान, ममता चौहान, लता कहार, सुनीता खेमरिया,किरणलता ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL