श्रमदान से बनाई लकड़ी एवं बांस की बाउंड्रीवाल
गाडरवारा। जब कोई कार्य पूर्ण सक्रियता एवं सभी के सहयोग से किया जाए तो उसमें जरूर सफलता मिलती है । कुछ ऐसा ही नजारा चीचली ब्लॉक अंतर्गत गोटिटोरिया अंचल के दुगर्म पहाड़ी ग्राम छींदखेड़ा में देखने को मिला है जहां शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षको संतोष ठाकुर एवं धरम पाल इनवाती के संयुक्त सार्थक प्रयास से ग्राम छींदखेड़ा के ग्रामवासियों ने द्वारा किये गए श्रमदान के बलबूते शाला में लकड़ी एवम बांस द्वारा बाउंड्रीबाल तैयार की गई । उक्त बाउंड्रीबाल के निर्माण में शाला परिवार को धनराशि खर्च नही करना पड़ी। शाला विकास में ग्राम वासियों की सक्रिय सहभागिता एवम योगदान तथा शिक्षक साथियों के विद्यालय के प्रति समर्पण के चलते उक्त कार्य संभव हुआ है
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL