शिक्षक संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस साईखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुंहार टोला(अजंदा) की शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षको का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा चेतना टीम ने अतिथियों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको मधुसूदन पटैल, राजेंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र पटैल, अंजुलता नेमा, सचिन नेमा, पुहुप सिंह पटैल, विनय रावत एवं दीपेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कुलो मे बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बीएसी संदीप स्थापक ने कहा की स्कूलों में समय समय पर बच्जों को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। बीएसी योगेंद्र झारिया ने कहा की ब्लॉक की अकादमिक टीम लगातार शिक्षको को प्रोत्साहित करने का कार्य करती है। कार्यक्रम को उत्कृष्ट साईखेड़ा प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा , शिक्षक सचिन नेमा , राजेन्द्र गुप्ता, पवन राजौरिया, सुरेश श्रीवास एवं सुरेन्द्र पटैल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटेल एवं आभार प्रदर्शन विनय रावत ने किया। कार्यक्रम में महेश अधरुज, सिराज अहमद सिद्दिकी,पोहुप सिंह पटैल सहित अन्य उपस्थित रहे।