शिक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा हुए सेवानिवृत्त.
गाडरवारा। गत दिवस आमगांव छोटा में पदस्थ सहायक शिक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मे विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई की गई । विदित हो कि उन्होने 18 वर्ष सेवाए आमगाॕव छोटा मे दी । उन्हें पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सभी ने सम्मानित किया एवं साथ ही कामती से पौधा भेट किया । इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण आर्य, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेश वरसैया, प्राचार्य अनूप शर्मा, प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे ,बीएसी संदीप स्थापक,अनिल स्थापक कृष्ण कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच गेंदालाल वर्मा इंद्र कुमार वर्मा ,सुरेन्द्र पटैल, रमाकांत पारासर , सिराज अहमद सिद्दिकी ,सत्य साई सेवा समिति जिला संयोजक चेतन्य पुरी जी एवं सभी सदस्य व महिला शिक्षक उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक विजेंद्र कौरव ने किया