शासकीय हाईस्कूल सहावन में बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान
गाडरवारा। गत दिवस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत चीचली ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल सहावन में विभिन्न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां कराई गयीं जिनमेँ मानव श्रृंखला,मतदाता शपथ,रांगोली,मेहंदी एवम 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं का सम्मान किया गया।
शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य सुशील शर्मा जो कि विधानसभा चुनाव में जिले स्तर के मास्टर ट्रेनर हैं ने सहावन गाँव के मतदाताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया,इन मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सम्पन्न कराने में सूर्यकांत मेहरा,लखन पटेल,शिरीष पाटकर,संजय कौरव,विपुल तिवारी एवं अंकिता चौकसे,ओमप्रकाश वर्मा एवम विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL