शाला प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण 25 फरवरी से
गाडरवारा। जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शाला प्रबंधन समितियों के अध्य्क्ष सहित समस्त सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम व एकदिनी प्रशिक्षण की शुरुआत 25 फरवरी से जिले में हो रही है। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि 25 फरवरी जिले के समस्त जनशिक्षा केंद्रों पर सभी प्रधानपाठको का सामग्री वितरण के साथ एमटी के रूप में प्रशिक्षण होगा। अगले दिन 26 फरवरी को माध्यमिक शालाओं में एवं 27 फरवरी को प्राथमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, उन्मुखीकरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL