शालाओं में विदाई कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। क्षेत्र की शासकीय शालाओं में इन दिनों 5 वी एवं 8 वी के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का दौर जारी है। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत साईखेड़ा में शासकीय प्राथमिक शाला खिरका टोला के 5 वी एवं चीचली ब्लॉक के तहत ग्राम टेकापार एवं उमरिया की शासकीय माध्यमिक शालाओं में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षको द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तदोपरांत सभी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विदाई के क्षणो में छात्र छात्राएँ भावुक हो गए। इस अवसर पर ख़िरका टोला में रामस्वरूप बसेडिया, रामस्वरूप शर्म,सुषमा तिवारी, प्रभा वर्मा, टेकापार में सुनीता सोनी एवं उमरिया में शिक्षक राकेश ठाकुर,मनीष सोनी ,ललित गुर्जर सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL