गाडरवारा। गत दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती क्षेत्र की शालाओं में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की इस अवसर पर शालाओं में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर वाद विवाद, भाषण प्रतोयोगिताओ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये गए। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांडिचेरी में आयोजित 25 वे राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव पर युवाओं को संबोधित भाषण का स्कुलो में लाइव टेलीकास्ट टेलीविजन एवं एलईडी पर दिखाया गया । जिन स्कुलो में टेलीविजन की सुविधा नही थी वहां रेडियो पर कार्यक्रम सुनवाया गया। गौरतलब है की इस बार राज्य शासन के निर्देशानुसार स्कुलो में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम कोविड 19 की वजह से नही कराये गए । घरों पर ही शिक्षको व छात्रो ने स्वेच्छा से सूर्य नमस्कार के तहत प्राणायाम किए।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL