शराब के बेचने और खरीदने पर ग्रामीणों ने लगाया पूर्णतः प्रतिबंध
धार्मिक क्षेत्र झोंतेश्वर के ग्राम श्यामनगर में शराब के बेचने और खरीदने पर ग्रामीणों ने लगाया पूर्णतः प्रतिबंध पकड़े जाने पर ₹2500 का जुर्माना या कानूनी कार्रवाही दोनों की जा सकती है ,इसके लिए ग्रामवासियों ने गठित की एक महिलाओं की समिति...
क्षेत्र झौंतेश्वर के ग्राम श्यामनगर में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया जाता है कि हमारे ग्राम में भाईचारा, सद्भाव सुख शांति का वातावरण सदैव बना रहे ,लड़ाई झगड़े ना हों, नशे के कारण गांव में आए दिन खराब वातावरण बना रहता है शराब से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, अनेक हानियाँ भी होती हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम सभी ग्रामवासी यह निर्णय लेते हैं कि हमारे ग्राम श्यामनगर में शराब का क्रय-विक्रय (बेचना और खरीदना) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा!
समिति गठित करने का उद्देश्य-
इसके बाबजूद भी अगर ग्राम का या बाहर का कोई व्यक्ति दारू बेचते एवं खरीदते हुए पाया जाता है या घरों में कच्ची शराब बनाते हुए पाया जाता है, इसके लिए ग्राम में एक समिति गठित की गई है जो इस तरह कार्य करेगी, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुर्माने के तौर पर 2500 रुपए लिया जाएगा, दूसरी बार ऐसा कृत्य करते पाए जाने पर ₹5000 जुर्माना के साथ उस व्यक्ति को ग्राम का विरोधी या ग्राम हितेषी ना मानते हुए ग्राम की सभी सामाजिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों से वंचित कर दिया जाएगा!
वहीं ग्राम समिति का कहना है कि ग्राम का या बाहर का कोई व्यक्ति ग्राम में दारू पीकर गाली-गलौज ,अपशब्दों का प्रयोग करते पाए जाता है तो उस व्यक्ति की सूचना नजदीकी पुलिस चौकी या 100डायल के माध्यम से पुलिस को दी जाएगी एवं गवाही के तौर पर स्वयं ग्राम की समिति उस व्यक्ति पर उचित कार्यवाही हेतु तत्पर रहेगी, समिति ने यह निर्णय भी लिया है जिसमें महिलाओं का अधिक सहयोग है गांव में अगर कोई पक्की शराब बेचते पाया गया तो संबंधित ठेकेदार शराब व्यापारी के खिलाफ उसके घर जाकर महिलाओं सहित पूरा गांव नारेबाजी करेगा एवं शासन-प्रशासन से कानूनी कार्रवाई के लिए मांग की जाएगी!
समिति के सदस्य ग्राम में बाहरी लोगों के आने जाने पर नजरें रखेंगे, संदिग्ध पाए जाने पर व्यक्ति की तलाशी भी ली जा सकती है, रात्रि 10:00 बजे के बाद बाहरी कोई व्यक्ति ग्राम में प्रवेश करता है तो उसे बकायदा पूछताछ की जाएगी , गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के माता-पिता या सगे संबंधियों को बुलाकर ही उस व्यक्ति को गाँव से छोड़ा जाएगा , ग्राम में शराब से लेकर गांजा, जुआ, सट्टा ,खेलने एवं खिलाने वाले व्यक्तियों पर भी यह समिति नजरें रखेगी ऐसा करते पाए जाने पर व्यक्तियों को चिन्हित कर के उनके खिलाफ समिति के निर्णय के अनुसार जुर्माना या कानूनी कार्रवाई दोनों की जा सकती है !
ग्राम में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः बंद रहे इसके लिए ग्राम वासियों ने नजदीकी पुलिस चौकी प्रभारी एस.आई. श्रीमती अंजलि अग्निहोत्री जी को ज्ञापन दिया है ,जिसमें ग्राम वासियों ने कहा है और यह सब कार्य पूरी तरह बंद हो एवं दोषी व्यक्तियों पर निसंकोच कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए!
झोंतेश्वर आस-पास की ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि सरपंचों एवं क्षेत्रवासियों को सहयोग हेतु पत्र के माध्यम से करेंगे सूचित आपको सूचित जाता है कि आप भी ग्राम के इस निर्णय को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारा, सद्भाव, सुख ,शांति समाज में बनी रहे ऐसा मानकर आप सभी सहयोग करेंगे और अपने गांव में मुनादी करा कर अपने ग्राम वासियों को सूचित करेंगे कि आप संबंधित गांव में दारू के क्रय विक्रय के लिए नहीं जाएंगे, पकड़े जाने पर आप जुर्माना लिया जाएगा जिसके लिए आप स्वयं जवाबदार होंगे!