विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न स्थानो पर किया दिव्यांगों का सम्मान
गाडरवारा। गत दिवस विश्वदिव्यांग दिवस पर गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने संपूर्ण दिवस दिव्यांगों को समर्पित कर उनका जगह जगह सम्मान किया। उंन्होने सर्वप्रथम नगर के 75 वर्षीय दिव्यांग डोला बाबा निवासी मुकुंन्दी कोरी को पुष्पहार शाल,वस्त्र,कंबल आदि भेंटकर सम्मान किया । तदोपरांत आनंद विहार कालोनी के सवाशन सेवा समिति के दिव्यांग गृह में 9 दिव्यांगों को पुष्पहार पहनाकर ,चादर ,कंबल ,व कुछ सामान्य दवाइयां भेंट की तथा नरसिंहपुर आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करने जा रही साँईखेड़ा ब्लाक के दिव्यांग बच्चो का सम्मान कर उन्हें पठन लेखन सामग्री प्रदान की। उंन्होने
शनिमंदिर प्रांगण में दिव्यांगों का सम्मान कर कंबल प्रदान किये ।
उपरोक्त सेवाकार्य में सतपाल राजपूत, मनीष शुक्ला, आरती कहार, राजकुमारी शर्मा ,मुकेश शर्मा,डॉ प्रियंका राजपूत, शिक्षा जगत से बी आर सी गिरीश पटेल, बीएसी सन्दीप स्थापक , वरिष्ठ शिक्षक मधुसूदन पटेल,योगेंद्र झरिया, प्रशांत राय, प्रभात रूसिया , कैलाश वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही । समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने अपने उदवोधन में कहा कि दिव्यांग जन ईश्वर के स्नेही पात्र होते है , इनमें जन्मजात विशेष गुण पाए जाते है । विश्व दिव्यांग दिवस पर अपना संपूर्ण दिन दिव्यांग सेवा को अर्पित कर आशीर्वाद लिया