विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस बी टी आई स्कूल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें माननीय जिला न्यायाधीश /सचिव श्रीमान संजय जी गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधीकरण नरसिंहपुर एवं श्रीमान विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेन्द्र सक्सेना जी द्वारा उपस्थित वच्चो को सोशल डिस्टेंडिंग एवं मास्क तथा सेनेटाईजर की उपयोगिता तथा सावधानियों के वारे में जानकारी दी । उन्होंने यातायात नियमो के पालन मौलिक अधिकार , मौलिक कर्तव्यों, तथा लीगल एड क्लीनिक, विधिक सलाह सहायता योजनाओं की जानकारियां दीं तथा वच्चों एवं शिक्षकों से संवाद किया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य जय मोहन शर्मा,अनुज जैन, पी टी आई,एवं तहसील विधिक सेवा समिती गाडरवारा से शेख रहीम ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL