विधायक श्री पटैल ने ग्राम रमखिरिया में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण
नरसिंहपुर, 19 फरवरी 2023. विकास यात्रा- 2023 के दौरान विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत रमखिरिया में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने यहां ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 32.66 लाख रुपये लागत की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना और रमखिरिया से गहलवाड़ा मार्ग का लोकार्पण किया।
विधायक श्री पटैल ने यहां पीएम आवास योजना- ग्रामीण के हितग्राही श्री बद्री प्रसाद तिवारी एवं श्री हीरालाल सेन को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरित किये। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस दौरान विधायक श्री पटैल ने शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों और वंचित वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए गांव- गांव और नगरीय क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। उन्होंने विकास यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।