विधायक श्री पटैल ने किया जिले में दस्तक अभियान का शुभारंभ
नरसिंहपुर दस्तक अभियान का शुभारंभ विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने जिला चिकित्सालय में 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर एवं ओआरएस का पैकेट प्रदान कर किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी ने भी विटामिन ए की दवा पिलाई एवं ओआरएस के पैकेट प्रदाय किये।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर एवं स्टाफ मौजूद था।
उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम एक लाख 22 हजार 447 बच्चों के घर- घर जाकर दस्तक देगी।
·अभियान के गंभीर कुपोषित बच्चों का सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन।
·6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन।
·बाल्य कालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण।
·सघन दस्त रोग पखवाड़ा आईडीसीएफ गतिविधि का आयोजन।
·बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान कर प्रबंधन एवं रेफरल।
·एनआईसी/ एसएनसीयू से छुट्टी प्राप्त उच्च जोखिम वाले शिशुओं का फालोअप।
·9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण
·बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान।
·5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में श्रवण बाधिता एवं दृष्टिदोष की पहचान की पुष्टि।
·समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश एवं परामर्श।
·दस्तक अभियान एवं आईडीसीएफ अभियान की रिपोर्टिंग।
·गर्भवती माता एवं हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं मैनेजमेंट।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धाकड़ ने अभिभावकों एवं आम जनता से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों का दस्तक अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बच्चे का स्वास्थ्य चेकअप करायें और इसका लाभ लें।