विधानसभा निर्वाचन को लेकर तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित
गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रशासन की तैयारियां दिनों दिन जोर पकड़ती जा रही है। बीते सोमवार को प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कसावट लाने के उद्देश्य से स्थानीय तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में गाडरवारा विधानसभा अंतर्गत सभी सेक्टर अधिकारियो, सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार आयोजित गई। बैठक में एसडीएम व गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की एव कहा कि चुनाव के मतदान में कम ही दिन शेष बचे है सभी सेक्टर अधिकारी नियमित तौर पर अपने सेक्टर के अंतर्गत मतदान केंद्रों का भ्रमण सतत रूप से करे। अपने सेक्टर अंतर्गत समस्त बूथ केंद्रों के मतदान दलों को 16 नवम्बर के दिन मतदान सामग्री वितरण से लेकर 17 नवंबर मतदान उपरांत सामग्री जमा कराने की जिम्मेदारी आप सभी की है। सभी पीठासीन अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहकर आपको निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराना है। मतदान के दिन सुबह मॉकपोल से लेकर मतदान एवं उसके उपरांत समस्त प्रपत्र भलीभांति समस्त मतदान दलों के पीठासीन द्वारा त्रुटिरहित भर जाए इस बात की चिंता भी सभी सेक्टर को करना है। श्रीमती ब्यारे ने बैठक में आगे कहा कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में सभी लोग सक्रिय होकर कार्य करें किसी भी स्तिथि में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसडीओपी (पुलिस) रत्नेश मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिस सेक्टर अधिकारी सेक्टर दल के साथ पूर्ण समन्वय से मिलजुलकर कार्य करें एवं मतदान केंद्रों का साथ ही भ्रमण करें। बैठक में मास्टर ट्रेनर एवं चीचली बीआरसी डी के पटैल ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों सहित अन्य उपयोगी जानकारी दी। बैठक मे तहसीलदार आकाश डहारे, सुश्री प्रियंका नेताम, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन , टीआई विक्रम रजक सहित विभागों के अधिकारी, सेक्टर अधिकारी , पुलिस विभाग से जूड़े कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे