विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
नरसिंहपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारियों के संबंध में निर्वाचन के विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजलि शाह, सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्वाचन से संबंधित दायित्वों के निर्वहन के लिए अमले को प्रशिक्षित किए जाने, स्वीप गतिविधियां, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, पोलिंग दलों का प्रशिक्षण, परिवहन सुविधा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, एफएसटी एवं एसएसटी, स्ट्रांग रूम प्रबंधन एवं व्यवस्था, आईटी व्यवस्थाएँ, कंट्रोल रूम व्यवस्था, पोलिंग सामग्री वितरण एवं प्राप्ति व्यवस्था, मतदान केंद्र वार दल उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।