विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नरसिंहपुर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के लिये जिले में 2 रथ भेजे गये है। ये रथ जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में पहुंचकर लोगों को शासन की योजनाओं को दिखायेंगे। इसके लिये रथों में एलईडी की व्यवस्था भी की गई है। एलईडी से विभिन्न प्रकार की विकास कार्य की लघु फिल्म भी दिखाई जायेंगी। इन प्रचार रथों को राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, श्री भैयाराम पटैल, श्री हाकम सिंह चढ़ार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र नागेश, श्री हरगोविंद पटैल एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL