विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाये - मुख्यमंत्री श्री चौहान
नरसिंहपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला, गाँव और वार्डों में जन-जन तक सहज ढंग से पहुँचाये, जिससे लोगों को समझने में आसानी हो। प्रदेश के हर क्षेत्र में हुए चहुमुँखी विकास के संबंध में लोगों को बताया जाये। सीएम फैलो और मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें पंचायतवार जिम्मेदारी दी जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान के शासी निकाय की 5वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया और संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी, पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीएचडी की गुणवत्ता को सुधारने का जो कार्य संस्थान ने अपने हाथ में लिया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का जीएसडीपी 550 बिलियन डॉलर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।