विकासखण्ड साईंखेड़ा में 'राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण
गाडरवारा। राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार 3 नवंबर को होनी वाली स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए क्षेत्र के विकासखण्ड साईंखेड़ा में निरन्तर तैयारियां चल रही हैं। सेम्पल शालाओं के चयन के बाद इस परीक्षा की तैयारी हेतु सभी सक्रिय होकर कार्य कर रहे है । विदित हो कि इस परीक्षा के लिए साईंखेड़ा ब्लॉक की सेम्पल शालाओं का चयन हो चुका हैं जिनकी संख्या 29 हैं इनमें 17 शासकीय शालाएं व 12 अशासकीय शालाएं शामिल हैं। साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल निरन्तर इस कार्य का अवलोकन कर रहे है। साईंखेड़ा ब्लॉक हेतू परीक्षा प्रभारी पवन राजौरिया सेम्पिल शालाओं में जाकर जायजा ले रहे हैं। साथ ही नवनियुक्त प्राथ० शिक्षक संजय श्रीवास्तव भी वर्तमान में जन शिक्षा केंद्र- साईंखेड़ा से सीज क्लस्टर कॉर्डिनेटर हैं जो कि निरंतर सभी सेम्पल शालाओं (शास० व अशासकीय) में छात्रों हेतु परीक्षा पूर्व सभी प्रकार के सहायक कार्य जैसे- ओ.एम. आर. की जानकारी, अभ्यास कार्य, कठिन बिंदुओं पर चर्चा आदि कार्य अपनी मॉनिटरिंग के साथ-साथ निरन्तर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस परीक्षा के उन्मुखीकरण हेतु एक स्वरचित काव्य रचना- 'राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण-2023' का विमोचन शा० हाई स्कूल निमावर से किया था। परीक्षा उन्मुखीकरण हेतु विभिन्न जन शिक्षा केंद्र से क्लस्टर कॉर्डिनेटर- प्रशांत पटैल, विश्वनाथ शर्मा, अखिलेश्वर सिंह कौरव, राजीव कुमार नाहर, राजेन्द्र गुप्ता व विवेक कुमार चौरसिया भी निरंतर कार्य कर रहे है। 3 नवंबर को होने वाली यह परीक्षा सेम्पिल शालाओ की कक्षा 3, 6 व 9 के छात्र छात्राओं द्वारा पूर्ण करायी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक चयनित शाला के लिए एक फील्ड इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया जाएगा जो कि परीक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराएगा। उल्लेखनीय है इस परीक्षा के लिए सेम्पल शालाओं में साप्ताहिक अभ्यास टेस्ट,मॉक टेस्ट ऑफलाइन व स्विफ्ट चैट के माध्यम से मोबाइल पर ऑनलाइन कराए जा रहे हैं तत्पश्चात कठिन बिन्दुओं को निकालकर विभिन्न सेम्पल कक्षाओं में समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है।