विकासखण्ड प्रबंधन इकाई की बैठक आयोजित
गाडरवारा। विगत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक चीचली में संपन्न हुई । उक्त बैठक में बीआरसी डी के पटेल ने कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत समस्त छात्रों की मैपिंग एवम प्रोफाइल अपडेशन , शिक्षकों के वेंडर हेतु आवश्यक जानकारी, कक्षा 5 वी एवम 8 वी के वार्षिक मूल्यांकन तैयारी की समीक्षा, ओलंपियाड में छात्रों के पंजीयन कराने , एम शिक्षा मित्र ऐप पर प्रतिदिवस छात्रों एवम शिक्षकों की उपस्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए बैठक में बी ए सी अरुण दुबे, एम आई एस दीपक श्रीवास्तव ,जनशिक्षक संजय सोनी, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव , नेतराम कौरव, हरिओम स्थापक, घनश्याम मेहरा , गोविंद ताम्रकार ,कैलाश कहार आदि की उपस्थिति रही।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL