विकासखंड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए.एस. मसराम ने पाँचवी आठवी के बार्षिक परीक्षा पर चर्चा, नियुक्त केन्द्राध्यक्ष, शालाओं के संचालन, परिसर की स्वच्छता, एम शिक्षा मित्र पर हाजरी ऐप अंतर्गत शिक्षको एवम छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने संबंधी निर्देश दिए। विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल एवम अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे द्वारा शाला प्रबंधन समिति के भुगतान, आरटीई के अंतर्गत सत्र 2023-24 के लिए अशासकीय शालाओं की सबसे छोटी कक्षा में निशुल्क प्रवेश संबंधित जनशिक्षकों एवम नियुक्त मेंटर शिक्षकों द्वारा सत्यापन, प्रोफाइल अपडेशन, पीएम पोषण आहार के अंतर्गत आईवीआरएस के दैनिक एवं मासिक रिपोर्टिंग, एफएलएन सम्बंधित आवधिक आंकलन, शाला मॉनिटरिंग, प्राथमिक शालाओ में कार्यरत शिक्षको द्वारा टेबलेट क्रय की समीक्षा संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। नवभारत साक्षरता के समन्वयक सत्यम ताम्रकार एवम लेखराम गौतम ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत असाक्षरों की होने वाली परीक्षा की पूर्ण प्रक्रिया, परीक्षा उपरांत जाँच कार्य एवम परिणाम संकलन तथा सामाजिक चेतना केंद्रों के संचालन पर चर्चा की। इस बैठक में बीएसी अरुण दुबे, एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, लेखापाल खुशबू ब्रिजपुरिया, सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, नेतराम कौरव, संजय सोनी, , गोविंद ताम्रकार, प्रकाशचंद्र वर्मा, लेखराम गौतम, अजेश कुमरे, हरिओम स्थापक, वीरेंद्र रघुवंशी, दलगंजन सिंह कौरव, रुद्रभान सिंह कौरव, कैलाश कहार की सक्रिय उपस्थिति रही।