वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शाह का दौरा कार्यक्रम
नरसिंहपुर. प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह गुरूवार 29 दिसम्बर एवं शुक्रवार 30 दिसम्बर को जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री डॉ. शाह गुरूवार 29 दिसम्बर को प्रात: 6.20 बजे सर्किट हाऊस नरसिंहपुर आयेंगे। इसके बाद 10.30 बजे सर्किट हाऊस से मुशरान वन के लिए प्रस्थान करेंगे। वे यहां पूर्वान्ह 10.35 बजे लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अंतर्गत बालक छात्रावास मुशरान वन नरसिंहपुर में 1168.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ. शाह दोपहर 12.10 बजे कलेक्टर कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह कार्यालय कलेक्टर नरसिंहपुर के सभाकक्ष में दोपहर 12.15 बजे कोविड महामारी की रोकथाम की आगामी तैयारी के संबंध में स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट नरसिंहपुर से सर्किट हाऊस के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1.35 बजे सर्किट हाऊस आयेंगे। वे यहां दोपहर 2.30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री डॉ. शाह शुक्रवार 30 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे नरसिंहपुर से ग्राम पंचायत बरमानकलां के लिए प्रस्थान करेंगे और 10.30 बजे बरमानकलां आयेंगे। वे यहां जनपद पंचायत करेली में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम पंचायत बरमानकलां से ग्राम पंचायत अमथनु के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री यहां पूर्वान्ह 11.30 बजे ग्राम पंचायत अमथनु में वन विभाग के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत अमथनु से रेस्ट हाऊस तेंदूखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और उनका दोपहर 1.10 बजे रेस्ट हाऊस तेंदूखेड़ा आगमन होगा। दोपहर 2.15 बजे रेस्ट हाऊस तेंदूखेड़ा से ग्राम पंचायत ढिलवार के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत ढिलवार में आयोजित नलजल योजना के भूमिपूजन, अमृत सरोवर का अवलोकन और स्थानीय जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात अपरान्ह 4.30 बजे ग्राम पंचायत ढिलवार से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।