वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने किया पौधरोपण
नरसिंहपुर मुशरान वन स्थित शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास परिसर नरसिंहपुर में गुरूवार को प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने बादाम एवं अशोक का पौधा रोपा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL