पेंशन शिविर का आयोजन 9 से 13 जनवरी तक
नरसिंहपुर कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी. चंद्रशेखर के निर्देशानुसार लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले के पेंशन कार्यालयों में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक पेंशन शिविर आयोजित किया जायेगा। इस सिलसिले में अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त शिविर में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार सेवानिवृत्ति के 7 दिवस पश्चात पेंशन प्राधिकार पत्र- पीपीओ जारी किये जाने के निर्देश हैं। समय सीमा में पीपीओ जारी कराने के लिए सेवानिवृत्ति के कम से कम तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर संबंधित पेंशन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कराने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख का है। इस संबंध में जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति के कम से कम तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।